ek-din-mohabbat-odh-kar-lyrics Hindi

Ek Din Mohabbat Odh Kar Lyrics in Hindi

इक दिन मोहब्बत, ओढ़ कर
इक दिन गली के, मोड़ पर
तेरी हथेली पर लिखूं
मेरा नाम, तेरे नाम पर

फिर तु तक़ल्लुफ़, छोड़ कर
फिर तु झुका कर के नज़र
रखना मेरे काँधे पे सर
ज़िन्दगी.. कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता.. ज़िन्दगी

कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता.. ज़िन्दगी

तारों भरी इक रात में
तेरे ख़त पढ़ेंगे साथ में
कोरा जो पन्ना रह गया
एक कांपते से हाथ में

थोड़ी शिक़ायत करना तू
थोड़ी शिक़ायत मैं करूँ
नाराज़ बस ना, होना तू ज़िन्दगी..

(कुछ तो बता… ज़िन्दगी
अपना पता.. ज़िन्दगी…)-2

(तू है तो मैं हूँ, तू है तो
मैं हूँ…
तू है तो खुदा, तू है तो रब
तू है तो फ़लक, तू है तो ज़मीं)-5

हो… ओ..

Song Title: कुछ तो बता ज़िन्दगी kuch to bata zindagi
Movie: बजरंगी भाईजान Bajrangi Bhaijaan (2015)
Music: प्रीतम चक्रबोर्ती Pritam Chakraborty
Lyricist: नीलेश मिश्रा Neelesh Misra
Singer: जुबिन नौटियाल Jubin Nautiyal, प्रीतम Pritam
Star Casts: Salman Khan, Kareena Kapoor
Music Label: T-SERIES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.