Lyrics
हम्म हम्म हम्म
हो आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है आज मौसम हो आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है आज मौसम आने वाला कोई तूफ़ान है कोई तूफ़ान है आज मौसम हो आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है आज मौसमक्या हुआ है हुआ कुछ नहीं है
क्या हुआ है हुआ कुछ नहीं है बात क्या है पता कुछ नहीं है मुझसे कोई ख़ता हो गई तो इस में मेरी ख़ता कुछ नहीं है ख़ूबसूरत है तू रुत जवान है आज मौसम होआज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है आज मौसमकाली काली घटा डर रही है
काली काली घटा डर रही है ठंडी आहें हवा भर रही है सबको क्या क्या गुमान हो रहे हैं हर कली हम पे शक कर रही है फूलों का दिल भी कुछ बदगुमान है आज मौसम हो आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है आज मौसमऐ मेरे यार ऐ हुस्न वाले
ऐ मेरे यार ऐ हुस्न वाले दिल किया मैंने तेरे हवाले तेरी मर्ज़ी पे अब बात ठहरी जीने दे चाहे तू मार डाले तेरे हाथों में अब मेरी जान है आज मौसम हो आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है आज मौसम आने वाला कोई तूफ़ान है कोई तूफ़ान है आज मौसम हो आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है आज मौसम हम्म हम्म हम्म आज मौसम ओ हो हो आज मौसम